बीएसएफ जवान को मिला प्लंबर का काम

श्रीनगर, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट किए गए वीडियो से हंगामा खड़ा कर देने वाले बीएसएफ जवान तेजबहादुर को दूसरी यूनिट में प्लंबर का काम देकर स्थानांतरित कर दिया गया है.
हालांकि बीएसएफ उक्त वीडियो पर सफाई देते हुए कह रहा है कि ये एक संवेदनशील मामला है जिसकी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ नई कहानी भी सामने आई है कि अर्धसैनिक बलों, विशेषकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैंपों के पास रहने वाले लोग कुछ सैन्य कर्मियों से आधे कीमत पर राशन खरीदते हैं. दरअसल,बीएसएफ के 29वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर यादव ने अपने विडियो में इस बात का उल्लेख किया था कि सरकार राशन का पर्याप्त सामान भेजती है मगर अधिकारी सामान को सैनिकों तक नहीं पहुंचने देते और बाहर ही बेच देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *