इंदौर, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (90) और मनप्रीत जुनेजा (77) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात ने मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्राफी टूर्नामेंट फाइनल के दूसरे दिन आज दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिये जिससे उसे 63 रन की अहम बढ़त मिल गयी.
गुजरात ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 92 ओवर में छह विकेट खोकर 291 रन बनाये जिससे उसे 63 रन की बढ़त हासिल हुयी. अभी उसके चार विकेट सुरक्षित हैं और बल्लेबाज चिराग गांधी (17) तथा रश कलारिया (16) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं. इससे पहले गुजरात ने दिन की शुरूआत दो रन पर बिना किसी विकेट नुकसान से की. उस समय समित गोहेल दो और प्रियांक पांचाल शून्य पर नाबाद थे. दिन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और गोहेल अपने स्कोर में दो रन और प्रियांक छह रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गये तथा गुजरात ने अपने दोनों अहम ओपनरों को गंवा दिया.