पेइचिंग, 5 जनवरी. भारत द्वारा लंबी दूरी के बलिस्टिक मिसाइलों को विकसित करने और उनका परीक्षण करने से चीन भडक़ा हुआ है. अपनी खीझ उतारने और भारत को दोतरफा घेरने के लिए चीन ऐसे ही मिसाइल विकसित करने में पाकिस्तान की मदद कर सकता है. चीन ने संकेत दिया है कि अगर भारत अपने सामरिक बेड़े में लंबी दूरी के मिसाइलों की संख्या बढ़ाता है, तो चीन ऐसे मिसाइल्स विकसित करने में अपने पुराने और भरोसेमंद दोस्त पाकिस्तान की मदद करेगा. यह दावा चीन की मीडिया में किया गया है. सोमवार को ही भारत ने 4,000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का निर्णायक परीक्षण किया था.
चीन की सरकार द्वारा चलाए जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है, अगर लंबी दूरी के इन अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को कोई आपत्ति नहीं है, तो ठीक है. पाकिस्तान के परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइलों की संख्या भी बढ़ेगी. अखबार ने संकेत दिया है कि चीन ऐसे मिसाइल विकसित करने में पाकिस्तान की मदद करेगा.