भोपाल, प्रदेश सरकार ने बुधवार को दस एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैंं.
स्थानांतरित अधिकारियों में भोपाल के शैलेन्द्र चौहान, अजय पांडे शशांक गर्ग भिंड से अमृतलाल मीणा को भोपाल लाया गया है. शैलेन्द्र चौहान एएसपी क्राइम भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ भोपाल पदस्थ किया गया है. अमृतलाल मीणा एएसपी भिंड से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल बनाया गया है. अजय पांडे उप सेनानी 25 वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल पदस्थ किया गया है. शशांक गर्ग जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल किए गए तबादले को संशोधित करते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा भोपाल बनाया गया है.
राजेन्द्र वर्मा एएसपी सीधी से एएसपी भिंड, फूल सिंह मीणा उप सेनानी 26 वीं वाहिनी एसएएफ गुना से उप सेनानी हाई कोर्ट सुरक्षा इंदौर, वैष्णव शर्मा एसपी वाहन प्रशिक्षण शाखा रीवा से एएसपी अनूपपुर, प्रदीप शिंडे एएसपी अनूपपुर से एएसपी सीधी और वहीं अंजना तिवारी एएसपी ट्रैफिक इंदौर से प्रमुख अधीक्षक फॉयर ब्रिगेड इंदौर, बनाया गया है. शानू आफताब अली का एएसपी रेल हुआ तबादला संशोधित करते हुए एएसपी अशोक नगर पदस्थ किया गया है.