उप्र में नहर में गिरी बस,20 की जलसमाधि

सीतापुर,यूपी में सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर से बिसवां जा रही प्राइवेट बस शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे अनियंत्रित होकर शारदा नहर में पलट गई. ड्राइवर बस से कूदकर भाग गया. अब तक एक महिला समेत 20 शव निकाले जा चुके हैं.
अभी और शव मिलने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर मौजूद एसडीएम रतीरात ने बताया कि शारदा नहर का बहाव तेज होने की वजह से संभावना है कि कुछ लोग बहकर दूर निकल गए हो. कुछ आगे जाल डलवाने की तैयारी की जा रही है. महिला के शव की पहचान जयदेवी (35) पत्नी कृष्णकुमार निवासी हीरापुर खैरुल्लापुर, थाना तालगांव के रूप में हुई है . अन्य शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. नहर से पांच साल की तन्नू व उसके भाई दो वर्षीय शुभम को सही-सलामत निकाल लिया गया है. बच्चों की मां को मरणासन्न हालत में बिसवां सीएचसी एम्बुलेंस से भेजा गया है.
शारदा नदी में गिरी बस को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.बताया जाता है कि बस में लगभग 55-60 सवारियां थीं. अभी और शव मिलने की आशंका जताई जा रही है. शवों को ढूंढऩे में स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *