रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों की लम्बाई इस साल रहेगी कम,GST और महंगाई की मार का असर

नई दिल्ली,इस वर्ष दशहरा 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। देशभर में जीएसटी और महंगाई के कारण इस बार रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले काफी छोटे कद के हो गए हैं।प्त जानकारी के अनुसार जीएसटी के कारण पुतला निर्माण और आतिशबाजी के रेट पहले की तुलना में 25 से लेकर 50 फ़ीसदी तक बढ़ गए हैं। पहले रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 55 से 60 हजार तक में तैयार हो जाते थे। किंतु अब 75000 से लेकर 80000 तक खर्च हो रहे हैं। 50 फुट से ऊपर पुतलों के रेट बढ़ जाने से इस बार आयोजकों ने दशहरा के अवसर पर उनके कद को घटा दिया है। महंगाई के कारण सबसे ज्यादा असर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *