बबुआ का दूध सुधामृत प्रदेश में 60 रु किलो बिक रहा, बेटे कार्तिकेय के धंधे पर घिरे शिवराज

भोपाल,विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भाजपा में अंगद का पाँव माने जा रहे शिवराज पर सिलसिलेवार भ्रष्टाचार के आरोप लगाना शुरू किये हैं। भोपाल आये कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उग्रवादियों से शिवराज सरकार की तुलना की। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों के साथ दुर्दांत आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने शिवराज पुत्र कार्तिकेय के दूध के धंधे पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में एक भी किसान ऐसा नहीं, जिसका दूध साठ रूपये लीटर बिकता हो, लेकिन मुख्यमंत्री, शिवराज चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का सुधामृत दूध अधिकारियों के दबाव में साठ रूपये प्रति लीटर जबरन बिकवाया जाता है। शिवराज पुत्र कार्तिकेय की दूध डेयरी का सुधा अमृत अधिकारियों को दबाव में लेना पड़ता है। बाजार मे 40 रुपये लीटर दूध बिक रहा है और बबुआ का दूध प्रदेश में 60 रु किलो बिक रहा है और फूल भी 60 रुपये किलो बिक रहे है। सुरजेवाला पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा शिवराज हो या मोदी भाजपा सरकारें किसानों के लिये अभिशाप साबित हुईं। फसलों के दाम मांगने पर शिवराज सरकार किसानों के सीने में गोलियां उतार देती है । मध्यप्रदेश किसान आत्महत्या में देश में नंबर तीन पर है। इसके लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश व देश में घोर कृषि संकट है। मध्य प्रदेश में कोई भी ऐसी योजना नही है जो दलाली की भेंट न चढ़ी हो।
ऐसे साध रहे निशाना
‘किसान फांसी के फंदे पर रहे झूल, भाजपाई खेतों में उग रहे करोड़ों के अनार और फूल’
वादा था ‘लागत + 50 प्रतिशत’ समर्थन मूल्य का देंगे मौका, अब कर रहे अन्नदाता से धोखा
‘किसानों को उतारा मौत के घाट, पर ‘मामा’ का दूध बिकता है रू. साठ’
झूठ की बुवाई – जुमलों का खाद, वोटों की फसलें – वादे नहीं याद, झांसों का खेल – शिवराज-मोदी दोनों फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *