पहले टी 20 मुकाबले के लिए लखनऊ तैयार,ट 15 अक्टूबर से बिकेंगे टिकट

लखनऊ, उप्र की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आगामी छह नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इस मैच को लेकर राजधानी ही नहीं आसपास के जिलों के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। इस मैच के लिये आनलाइन और आफ लाइन टिकट बिक्री का काम 15 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा। आम क्रिकेट प्रेमियों के लिये सबसे सस्ता टिकट 1000 रूपये का जबकि सबसे महंगा टिकट 4000 रूपये का होगा। सबसे महंगा टिकट कॉरपोरेट बॉक्स साउथ पवेलियन 23 हजार रुपये का होगा।
50 हजार दर्षकों की क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में छह नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी 20 क्रिकेट मैच की सारी तैयारियां कर ली गयी है। इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के मुताबिक मैच के टिकट 15 अक्टूबर पेटीएम के माध्यम से आनलाइन बेचे जायेंगे। इसके अलावा इकाना स्टेडियम के गेट संख्या दो से भी टिकट बेचे जायेंगे। टिकट के दाम 1000, 1500, 2000, 2500 और 4000 रूपये होंगे। वीआईपी टिकट कॉरपोरेट बॉक्स में साउथ पवेलियन 23 हजार रूपये और नॉर्थ पवेलियन में 20 हजार रूपये के होंगे। उन्होंने जनता को आगाह किया कि मार्केट में फर्जी टिकट भी आने की भी सूचना है इसलिये टिकट केवल आन लाइन पेटीएम के माध्यम से या फिर स्टेडियम के गेट नंबर दो से ही खरीदे। टिकट बिक्री के सेंटर लखनऊ के अलावा कानपुर और आसपास के जिलों में भी बनायें जायेंगे ताकि दूसरे जिलो के क्रिकेट प्रेमी मैच देखने से वंचित न रह पायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *