दो जुड़वा बेटियों की मां बनीं बालीवुड अभिनेत्री लीजा रे

मुंबई,बॉलिवुड अभिनेत्री लीज़ा रे सोरोगेसी मदर बनने से बेहद खुश है। यह बॉलीवुड अभिनेत्री हाल ही में सोरोगेसी की मदद से खूबसूरत जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। इस मौके पर लीज़ा ने कहा, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। बेटियों का ध्यान रखने के अलावा मुझे और भी कई चीज़ों को एक साथ मैनेज करना पड़ रहा है जैसे खुद का ध्यान रखना, अपने काम को वक्त देना और दोस्तों के साथ-साथ पति और परिवार के साथ भी समय बिताना शामिल है। मेरी ज़िंदगी में ढेर सारे उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन इस वक्त मैं ज़िंदगी में आए इस बदलाव और प्यार का भरपूर मज़ा ले रही हूं। मैं अपनी बेटियों को अपने घर मुंबई जल्द से जल्द लाना चाहती हूं।’ लीज़ा ने यह माना कि जब वह थोड़ी कम उम्र की थीं उस वक्त मां बनने के बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था। लीज़ा ने कहा,’मेरी जिंदगी में बहुत सी चीज़ें अव्यवस्थित ही रही हैं। लेकिन जेसन डेहनी से शादी के बाद मेरे मन में मां बनने की इच्छा जागृत होने लगी। लीज़ा और जेसन ने अपनी बेटियों के नाम ‘सूफी’ और ‘सोलेल’ रखा है। इन दोनों बच्चों का जन्म इसी साल जून में सोरोगेसी के जरिए जॉर्जिया में हुआ।लीज़ा मानती हैं कि जब उन्हें साल 2009 में एक प्रकार के ब्लड कैंसर से डायग्नॉज़ किया गया था उस वक्त ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि लम्बे वक्त तक चलने वाली इस बीमारी की दवाइयों के चलते वह खुद कभी मां नहीं बन पाएंगी। लीज़ा कहती हैं, ‘मेरी किस्मत अच्छी है कि आजकल की नई तकनीक ने मेरी उम्मीदों को बरकरार रखा और मां बनने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके बाद मैं और मेरे पति ने यह निर्णय लिया कि हम सोरोगेसी का सहारा लेंगे। इस प्रक्रिया के लिए भारत ही हमारी पहली पसंद थी और हमने एक नामी डॉक्टर से इस बारे में सलाह भी ली। लेकिन इस प्रक्रिया के शुरु होने से पहले ही भारत ने सोरोगेसी के नियमों में भारी दबलाव कर दिए जिसके कारण हमें गहरा झटका लगा।’ भारत के बाद लीज़ा ने सोरोगेसी की प्रक्रिया के लिए मेक्सिको को चुना लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। फिर लीज़ा के कुछ दोस्तों ने उन्हें जॉर्जिया जाने की सलाह दी। जॉर्जिया में सोरोगेसी के लिए बाकायदे कानून हैं और वहां इस प्रक्रिया में धांधली नहीं होती। लिहाज़ा लीज़ा ने जॉर्जिया को चुना और कुछ महीनों के लिए वह वहां शिफ्ट हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *