2020 के ओलंपिक तक खेलने का सपना सजाई मैरीकॉम ने चार घंटे में घटाया दो किलो वजन

दिल्ली,भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने हाल में पोलैंड में हुए 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में चार घंटे के अंदर ही दो किलो वजन कम कर लिया। मैरीकॉम जब इस टूर्नामेंट में पहुंचीं तो उनका वजन दो किलो ज्यादा था और वजन कम करने के लिए उनके पास केवल चार घंटे का समय था। उन्होंने न सिर्फ इस चुनौती को पूरा किया बल्कि टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक भी हासिल किया। पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने स्वदेश वापसी के बाद कहा, ‘हम लगभग तीन-साढ़े तीन बजे सुबह पोलैंड पहुंचे और टूर्नामेंटके लिए वजन सुबह साढ़े सात बजे होना था। मुझे 48 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेना था और मेरा वजन उससे दो किलो ज्यादा था।’ ओलिंपिक कांस्य पदकधारी 35 साल की इस मुक्केबाज ने कहा, ‘मेरे पास वजन कम करने के लिए लगभग चार घंटे का समय था ऐसा नहीं करने पर मैं अयोग्य हो जाती। मैंने लगातार एक घंटे तक स्कीपिंग (रस्सी कूद) की और फिर मैं वजन के लिए तैयार थी।’
मैरीकॉम ने कहा कि फिट रहने पर वह 2020 ओलिंपिक तक खेलती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘नवंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप मेरा अंतिम टूर्नमेंट नहीं होगा। मैं 2020 ओलंपिक तक कहीं नहीं जा रही बशर्ते मैं फिट रहूं। मैं अपनी कमियों को जानती हूं लेकिन मुझे अपने मजबूत पक्षों के बारे में भी पता है। अगर कोई चोट लगती है तब आगे की योजना के बारे में सोचूंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *