यह केवल ‘झप्पी’ थी, राफेल सौदा नहीं किया: सिद्धू

चंडीगढ, पंजाब के मंत्री और चर्चित हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह (पाक सेना प्रमुख को गले लगाना) केवल झप्पी’ थी,राफेल सौदा नहीं। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के यह कहने के बाद, कि इस कदम ने भारत के सैनिकों का मनोबल गिराया है, सिद्धू ने कहा,आपने यह मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया। सिद्धू इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए हैं कि रक्षा मंत्री बयान देती हैं यह केवल एक झप्पी थी यह साजिश नहीं थी, झप्पी राफेल सौदा नहीं है, झप्पी गुरसिखों पर गोलियां चलाना नहीं है। उन्होंने सवाल किया,आप सिखों की भावनाओं की बात नहीं कर रहे हैं,आप एक सेकंड की भावुकता में गले लगने की घटना को बढ़ा चढ़ा रहे हैं। मंगलवार को सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के सिद्धू के कदम ने भारतीय सैनिकों पर असर डाला। उन्होंने कहा कि पंजाब के मंत्री ‘‘इस टाल’’ सकते थे। गौरतलब है कि सिद्धू ने पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था। इस प्रकरण से खासा विवाद पैदा हो गया था। खान पूर्व क्रिकेटर हैं। सिद्धू ने सवाल किया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *