आदेश खांबरा की हिस्ट्री को पुलिस पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी

भोपाल,करीब तीन दर्जन ट्रक ड्रायवर एवं क्लीनरों की हत्या की वारदाते कबूल करने वाले सीरियल किलर आदेश खांबरा के अपराध करने के तरीके से पुलिस विभाग भी अचंभित है। आदेश ने इतनी गंभीर वारदातों को लगातार अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यही वजह है कि पुलिस विभाग ने अब इस सीरियल किलर के अपराध के तरीके पुलिस को पढाने का फैसला किया है। इससे पुलिस को भविश्य में होने वाले अपराधों के अनुसंधान में मदद मिलेगी। सीरियल किलर आदेश खांबरा के अपराध के तरीके ने पुलिस को भी चकरघिन्नी कर दिया है। उसके खिलाफ करीब दस साल से अपराध कर रहे आदेश ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पुलिस को उसके खिलाफ सबूत जुटाने में खासी मशक्कत करना पड़ रही है। पुलिस अब इस हिस्ट्री को पुलिस पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी कर रही हैं। जिसके लिए भोपाल पुलिस से इस मामले की एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी जा रही है।
डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने 9 सिंतबर को कहा था कि यह आदेश खांबरा पर एक बुक बनाई जाएगी। उसी क्रम में इस बुक का खाका अब तैयार होना शुरू हो गया है। भोपाल से एक रिपोर्ट पीएचक्यू भी भेजी दी है।बता दें कि मंडीदीप का 48 वर्षीय आदेश खांबरा ने दिन में दर्जी बनकर लोगों के कपड़ों की सिलाई की और रात में हाईवे पर लूटना भी सीखा। उसने फिर इसी धंधे का अपनाया और हाईवे पर अपना ही एक गिरोह खड़ा कर लिया। जिसके बाद एक ब्रांडेड कंपनी के ट्रक लूटकर उनके ड्राइवरों की हत्या कर हाईवे के किनारे की सुनसान स्थान पर ठिकाने लगा देता था। उसके बाद वह अपने ही एक साथी की गलती से पुलिस के हाथ लगा और पुलिस ने आरोपित किस तरीके से गिरफ्तार करने में सफ्लता पाई। इस बुक में वह पूरा डाटा शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *