शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 9.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,575 पर खुला, जबकि निफ्टी 5.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,372 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बाजार की चाल कमजोर नजर आई लेकिन निचले स्तरों से अब खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है जबकि सेंसेक्स करीब 50 अंकों से ज्याजा चढ़ा है। इससे निफ्टी 11,400 के ऊपर निकल गया है और सेंसेक्स 37,650 के पास दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक उछला है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 37,673 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 11,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। हालांकि पीएसयू बैंक और आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,851 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल, ल्यूपिन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टाटा स्टील 1.7-1.1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, पावर ग्रिड, वेदांता और भारती एयरटेल 1.8-0.4 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कॉरपोरेशन बैंक, एमएमटीसी, यूको बैंक, एसटीसी इंडिया और मोहोता इंडस्ट्रीज 9.8-6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में केसीपी शुगर, 8के माइल्स, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, बलरामपुर चीनी और द्वारिकेश शुगर 7.3-4.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, बायोकॉन, गृह फाइनेंस, सीजी कंज्यूमर और यूनाइटेड ब्रुअरीज 4-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन होटल, यूनियन बैंक और हैवेल्स इंडिया 2.9-1.2 फीसदी तक नीचे आयेहैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *