कांग्रेसी पानी पी-पी कर कोसते हैं मुझे-शिवराज

उज्जैन,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज माकड़ौन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राजे-महाराजे नेताओं की आखों में मैं हमेशा खटकता रहा हूं। उन राजा-महाराजाओं को ये लगता है कि ये दुबला- पतला सा साधारण किसान का बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है और मुख्यमंत्री रह सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है। विकास से कांग्रेस का कोई नाता नही है। मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस की सरकारों के दौरान माकड़ौन का कोई विकास हुआ है, जिसका जवाब लोगों ने ‘न’ में दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय है। आप लोगों ने मुझे जितने काम बताए, सब किये हैं। इसीलिए आज माकड़ौन गांव नहीं रह गया है, बल्कि विकसित होता शहर बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माकड़ौन के विकास में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इधर,तराना में शिवराज ने कहा की राहुल गांधी आज किसानों के हित की बात कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेता अपने-आपको किसानों का सबसे बड़ा शुभचिंतक बता रहे हैं, लेकिन उनको यह भी नहीं पता कि प्याज जमीन के नीचे ऊगता है या ऊपर। मुख्यमंत्री सोमवार को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान तराना और नागदा विधानसभा क्षेत्रों आयोजित सभाओं में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विकास के काम क्यों नहीं किए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *