सीरियल किलर आदेश खांबरा ने तीन और हत्याओ का किया खुलासा

भोपाल,सीरियल किलर आदेश खांबरा ने पुलिस पूछताछ में तीन और हत्याएं स्वीकारी हैं। जिसके बाद गिरोह द्वारा कि गई हत्याओ का आंकडा तीस से बढकर तैतीस हो गया है। डीआईजी धर्मन्द्र चौधरी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि रिमांड के दौरान पुछताछ मे खुलासा हुआ कि आरोपियो द्वारा स्टील राड से भर गोत्रा कंपनी एक ट्रक ड्राईवर और क्लीनर सहित दो लोगो कि नींद कि दवा देकर ट्रक लुटकर उन दोनो व्यक्तियो कि हत्या कर दी एव एक शव को ब्यावरा तथा रोघोगढ के बीच एंव दुसरे शव को मालनपुर जिला भिंड से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर फेंक दिया था। इसकी छानबीन करने पर सामने आया कि बैतूल जिले के पाढर चौकी थाना कोतवाली मे राजेश यादव तथा मनोज यादव का मुम इंसान साल 2010 मे दर्ज हुआ था।

अफसरो ने आगे बताया कि आगे कि जांच मे खुलासा हुअा कि थाना गोहद चौराहा , जिला भिंड के अंर्तगत अज्ञात मृतक कि हत्या होने पर हत्या का मामला अज्ञात आरोपियो कि खिलाफ कायम किया गया था। इसी तरह आरोपियो द्वारा एक सुपारी भरा ट्रक लुटा गया था, जिसमे आरोपियो ने ड्राईवर को नींद कि दवा खिलाकर उसकी हत्या कर लाश को इटावा रोड पर फैंक दिया एव ट्रक लुट कर फरार हो गये। आरोपियो द्वारा ट्रक का माल बेचना बताया गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। अफसरो के अनुसार तीनों स्थानों पर एसआईटी की टीम छानबीन कर रही है। यह तीनों घटनाएं एमपी की हैं। वहीं उडि़सा और यूपी पुलिस की टीम भी जल्द ही भोपाल पहुंचने वाली है। इसी के साथ एमपी के अलग-अलग स्थानों की पुलिस भी भोपाल पुलिस से लगातार संपर्क में है। आरोपी पुलिस पूछताछ में अब तकरीब 33 हत्याएं स्वीकार कर चुका है। इसी के साथ ही दर्जनों स्थानों पर ट्रक खपाने की बातें भी बदमाश ने पुलिस को बताई हैं। पुलिस टीम अन्य आरोपियो कि जल्द ही गिरफतारी के प्रयास शुरु कर सकती है। इसके साथ ही डीआईजी धर्मेंद्रं चौधरी ने बताया कि आरोपी के मोबाईल कि कॉल डिटेल सहित उसके अन्य नेटवर्क कि भी छानबीन कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *