झूठ पर आधारित है विपक्षी एकता, आम चुनाव में खुल जाएगी पोल: शाह

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को झूठ पर आधारित करार दिया है। अमित शाह ने कहा विपक्ष का महागठबंधन झूठ पर टिका है, इसकी पोल अगले साल होने वाले आम चुनाव में पूरी तरह खुल जाएगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में अमित शाह के भाषण के बारे में लोगों को बताया। सीतारमण ने कहा, अमित शाह ने अपने भाषण में महागठबंधन को झूठ पर आधारित गठबंधन बताया है और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इसका सच देश की जनता तक ले जाएं। सीतारमण ने कहा कि शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्षी गठबंधन के सच और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा है। अमित शाह ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता सरकार के अच्छे कामों को लोगों के सामने ले कर आएं, लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा ‘मेकिंग इंडिया’ में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में लगी है।

‘अर्बन नक्सलियों’ की गिरफ्तारी पर फडणवीस की तारीफ़
शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के तहत ‘अर्बन नक्सलियों’ को समर्थन दे रहे हैं। वामपंथी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने बैकफुट पर न जाने का संकेत दिया है। माओवादियों को समर्थन करने के आरोप में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के खिलाफ कैंपेन का संकेत दिया है। पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक नई राजनीतिक बहस छेड़ते हुए भाजपा को राष्ट्रवादी पार्टी करार दिया और कहा कि हम मेकिंग इंडिया में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस की सोच ब्रेकिंग इंडिया के साथ है। शाह ने अपने इस भाषण से आगामी लोकसभा चुनाव की थीम भी तय कर दी। शाह ने इस मौके पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी तारीफ की। शाह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब माओवादी ‘शुभचिंतकों’ की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के साथ ही कोर्ट ने भी तीखी टिप्पणियां की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *