अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हार्दिक पटेल, अनशन जारी

अहमदाबाद, पिछले 16 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे पास नेता हार्दिक पटेल दो दिन अस्पताल में उपचार कराने के बाद रविवार को दोपहर अपने घर लौट आए. 25 अगस्त से अनशन कर रहे हार्दिक पटेल ने उपवास नहीं तोड़ा है और मांगें पूरी होने तक इसे जारी रखने का ऐलान किया है.
पाटीदारों को आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी और पास नेता अल्पेश कथीरिया की रिहाई की मांग को लेकर हार्दिक पटेल गत 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर हैं. उपवास आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल दो दफा जल का त्याग कर चुके हैं. पहली दफा स्वामीनारायण संप्रदाय के एसपी स्वामी के समझाने पर हार्दिक पटेल ने 1 सितंबर को जल ग्रहण किया था. लेकिन दो दिन बाद हार्दिक पटेल ने दोबारा जल त्याग कर दिया. जिसकी वजह से हार्दिक पटेल की तबियत बिगड़ने लगी और 7 सितंबर को हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के सोला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन रात को हार्दिक पटेल की मांग पर उन्हें एसजीवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 सितंबर को लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव की अपील पर हार्दिक पटेल ने पुन: जल ग्रहण किया. तबियत में सुधार होने के बाद हार्दिक पटेल ने आज घर लौटने की इच्छा जाहिर की. डोक्टरों ने भी हार्दिक पटेल की तबियत ठीक होते देख उन्हें अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया. दोपहर ढाई बजे हार्दिक पटेल को ग्रीनवुड स्थित उनके निवास पर लाया गया. जहां हार्दिक पटेल दोबारा उपवास आंदोलन पर बैठ गए. हार्दिक पटेल के लौटते ही उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *