विदर्भ में अडानी ग्रुप को ‎रिसर्च सेंटर के ‎लिए ‎मिली 141.99 हेक्टेयर और जमीन

मुंबई, महाराष्ट्र में विदर्भ के गोंडिया जिले में वर्ष 2014 में अडानी ग्रुप को 148.59 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड पर कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की अनुमति के बाद अब महाराष्ट्र वन ‎विभाग ने इसी क्षेत्र में इस ग्रुप को 141.99 हेक्टेयर जमीन एक रिसर्च सेंटर के लिए स्वीकृत कर दी है। गौरतलब है ‎कि पिछले वर्ष ही अडानी ग्रुप ने इसी क्षेत्र में अपने पावर प्लांट के नजीदक 141.99 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की मांग की थी। विपक्ष और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के तमाम विरोध के बावजूद इस ग्रुप को इस जमीन के लिए सहमति मिल गई। वर्ष 2014 में अडानी ग्रुप ने इस क्षेत्र में छह यूनिट (660 मेगावाट प्रत्येक) लगाईं। अब यह ग्रुप रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए इस क्षेत्र में 142 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन चाहता है और इसके लिए अब स्वीकृति भी मिल गई है। वहीं वन ‎विभाग की तरफ से दी गई स्वीकृति पत्र में गोंडिया कलेक्टर की उस टिप्पणी का भी जिक्र है जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी विकल्पों की छानबीन की गई है। प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर की तरफ से स्वीकृत इस पत्र में यह भी कहा गया है कि अडानी ग्रुप द्वारा इस जमीन के अधिग्रहण से क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा और करीब 250-300 स्थानीय लोगों की बेरोजगारी दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *