जलालुद्दीन हक्कानी का निधन,हक्कानी नेटवर्क का था संस्थापक

काबुल,दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी समूहों में से एक हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुउद्दीन हक्कानी की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। यह घोषणा हक्कानी नेटवर्क के सहयोगी संगठल अफगान तालिबान ने मंगलवार को की। तालिबान ने एक बयान में बताया कि जलालुउद्दीन हक्कानी का बेटा सिराजुद्दीन हक्कानी अब इस आतंकी संगठन का नया प्रमुख है। वह तालिबान का भी उप-नेता है।
जलालुउद्दीन हक्कानी का समय से बीमार चल रहे थे। तालिबान ने ट्विटर पर अंग्रेजी में जारी अपने बयान में कहा कि जलाउद्दीन की गिनती दुनिया के प्रमुख आतंकियों में की जाती है। वह एक अफगान मुजाहिदीन कमांडर भी रहा है, जिसने 1980 के दशक में अमेरिका और पाकिस्तान की मदद से अफगानिस्तान में सोवियत संघ के कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ी। जलालुद्दीन अरबी भाषा जानता और बोलता था। उसके ओसामा बिन लादेन सहित अरब जेहादियों के साथ करीबी संबंध रहे हैं। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी मौत कब और कहां हुई। हाल के सालों में कई बार उसकी मौत को लेकर अपवाहें सामने आती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *