मैं नीतीश नहीं जो मोदी के आगे झुक जाऊंगा : लालू

रांची,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रांची के राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश गलत हाथों में चला गया है। देश में तानाशाही हो रही है। बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश हो रही है, तो देश और न्यायालय के समक्ष पुख्ता सबूत पेश किए जाने चाहिए। लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बच्चों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुकदमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं हैं, जो मोदी के आगे घुटने टेक देंगे। लालू बोले कि कोर्ट ने कहा है कि मेरा इलाज रिम्स में होगा। लेकिन, रिम्स की हालत और गंदगी किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे भी अटल बिहारी वाजपेयी की तरह प्रोस्टेट की बीमारी है। लालू यादव ने कहा कि उनका इलाज एशियन हार्ट में चल रहा है।
वहां के डॉक्टर पांडा यहां रिम्स के चिकित्सकों के संपर्क में रहेंगे। राजद सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें गलत मामले में फंसाया गया है। लोअर कोर्ट अंतिम कोर्ट नहीं है। वह लड़ाई लड़ते रहेंगे। राजद अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन को लेकर कोई झंझट नहीं है। किसी भी दल या नेताओं का अभिमान या स्वभिमान नहीं टकरा रहा है। हर हाल में एनडीए की सरकार को हराना है। उनके साथ मौजूद पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि लालू बेल के लिए बीमार होने का बहाना बना रहे हैं। तथ्यों के आधार पर यह कोर्ट को तय करना है कि लालू बीमार हैं या नहीं। उन्हें बेल दिया जाएगा या नहीं यह तय करने के लिए भाजपा के नेताओं को कोर्ट ने अधिकृत नहीं किया है। लालू प्रसाद के साथ जीतनराम माझी, भोला यादव सहित बड़ी संख्या में राजद नेता रांची पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि लालू की गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *