भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ भाजपा की महिला पार्षद ने परिवाद दायर कर मारपीट,जान से मारने कि धमकी के आरोप लगाए

भोपाल,लगातार विवादो मे रहने वाने राजधानी कि हूजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार चर्चा मे आ गये है। उनके खिलाफ वार्ड 83 की भाजपा पार्षद मनफूल मीणा ने न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष परसाई भोपाल की कोर्ट में शनिवार को इस्तगासा लगाया है। इस इस्तगासे में मनफूल मीणा ने रामेश्वर शर्मा और उसके तीन अन्य साथियों सूर्यप्रकाश तिवारी, राज शर्मा और कमलेश ठाकुर पर मारपीट करने जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा डालने और छेड़छाड़ के आईपीसी की धारा 294,323,506,341,353, और 354 के तहत प्रकरण दर्ज करने की प्रार्थ्ना की है। जानकारी के अनुसार मनफूल मीणा जो जोन 18 की अध्यक्ष भी है ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह कोलार थाने में पिछली 8 जूलाई को विधायक रामेश्वर शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने पहुंची तो कोलार थाना प्रभारी ने उसकी शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाय उसे भगा दिया। मनफूल मीणा दायर परिवाद मे अदालत को बताया है की पिछली 8 जूलाई को सुबह सनखेड़ी झुग्गी बस्ती में रामेश्वर शर्मा अपने साथियों के साथ भूमी पूजन करना चाहते थे। मनफूल मीणा और स्थानीय लोगों ने रामेश्वर शर्मा को दस्तावेज दिखाते हुये बताया कि यहा पार्षद व्दारा पहले ही भूमी पूजन किया जा चूका है। मगर विधायक रामेश्वर शर्मा दोबारा भूमी पूजन पर अड़े रहे और उन्होंने मनफूल मीणा को माँ बहन कि गालियां दी और उसके साथ मारपीट करी। इस मारपीट से मनफूल मीणा के कान कन्धे और आँख पर चोटे आई है। मनफूल मीणा ने आगे आरोप लगाया है कि विधायक ने उसको नीच कहते हुये उसका हाथ गलत नियत से पकड़ा। उसे जानसे मारने और झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दी गई। कोर्ट मे दायर परिवाद मे 18 जुलाई को मनफूल मीणा के ब्यान दर्ज किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *