सीए-सीपीटी का रिजल्ट: एमपी के पलाश देश में 20वें

भोपाल,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा में का परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं, सीए में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पलाश माहेश्वरी ने मारी बाजी है। पलाश ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पलाश भोपाल के बैरसिया के रहने वाले हैं। पलाश ने ऑल इंडिया में 20वीं रैंक हासिल की है। पलाश ने पहला स्थान पाकर ना सिर्फ प्रदेश का, बल्कि भोपाल का भी नाम रोशन किया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
टॉपर्स की बात करें तो सीपीटी में ऑल इंडिया रैंक-1 अतुल अग्रवाल ने हासिल की है। अगम संदीपभाई दलाल ने दूसरी और अनुराग बगडिय़ा ने तीसरी रैंक हासिल की है।
ऑल इडिया में सीए फाइनल न्यू कोर्स में 5,406 स्टूडेंट्स ने 239 परीक्षा केंद्रो पर और फाइनल ओल्ड कोर्स में 1,21,850 स्टूडेंट्स ने 381 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी। साथ ही सीए फाउंडेशन एग्जाम में 6,788 स्टूडेंट्स ने 331 परीक्षा केन्द्रों पर व सीपीटी में 57,421 स्टूडेंट्स ने 331 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी थी। बता दें कि इस बार सीपीटी परीक्षा को 13492 पुरुष और 9541 महिला उम्मीदवारों ने क्लीयर किया है। सीपीटी का कुल पास परसेंटेज 38.02 रहा। ग्रुप 1 की बात की जाए तो 16.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है। वहीं, 13.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने ग्रुप-2 और 9.09 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने ग्रुप-3 को पास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *