बुराड़ी कांड 11 मौत के पीछे कहीं प्रियंका का पहला प्यार! 

नई दिल्ली,बुराड़ी के संत नगर में सामुहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शुरूआती जांच में साफ कर दिया था कि आत्महत्या का मामला है लेकिन परिवार की सदस्य प्रियंका जो घर की मुखिया नारायणी देवी की नातिन थी, मौत के एक हफ्ते पहले उनकी सगाई होना यह रहस्य बना हुआ है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की माने तो जब मोक्ष प्राप्त करना था तो प्रियंका की सगाई क्यों की। पुलिस की हर जांच में प्रियंका का एंगल अहम है क्योंकि आईटी सेक्टर में काम करने वाली प्रियंका सामुहिक आत्महत्या के लिए कैसे तैयार हो गई, घर बसाने का ख्वाब देखने वाली प्रियंका मौत को गले लगाने के लिए कैसे तैयार हो गई? पुलिस को एक नई डायरी हाथ लगी है। यह ललित की भांजी प्रियंका की निजी डायरी है, जिसके पन्नों ने मौत की गुत्थी को और उलझा दिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में अब तंत्र-मंत्र और आत्मा से इतर प्रेम प्रसंग का नया पहलू सामने आया है। डायरी के कवर पेज पर सुंदर लड़की लिखा है और यह पेज दिल के आकार में कटा है। कटे हुए दिल के आकार को सिल्वर पेपर से सजाया है और अंदर के पन्नों में प्रियंका ने अपने जीवन के राज को परत-दर-परत शब्दों में बयां किए है। उसने मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक से दोस्ती और प्रगाढ़ संबंध का जिक्र करते हुए अपने मामा ललित से इसके लिए माफी भी मांगी है।- क्या है मामलानई डायरी के सामने आने के बाद जांच को एक नई दिशा मिल सकती है। अब तक ललित के शरीर में पिता की आत्मा आने, तंत्र मंत्र आदि पर ध्यान केंद्रित करके ही जांच की जा रही थी। अब इन पहलुओं के अलावा प्रेम संबंधों के नजरिये से भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो डायरी में कही बातें कब लिखी हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। यह डायरी पुरानी हो। डायरी के सामने आने के बाद पुलिस अब प्रियंका के दोस्त के बारे में पता लगाकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस उस लड़के से पूछताछ कर यह भी जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी कि क्या प्रियंका ने कभी मोक्ष प्राप्ति की विधि के बारे में चर्चा की थी। पुलिस ने कहा कि डायरी में जिस लड़के का जिक्र है, वह प्रियंका का केवल दोस्त रहा है या फिर दोस्ती से आगे का भी रिश्ता था। उस लड़के के मिलने के बाद इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।- कौन थी प्रियंका? दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर में रहने वाले भाटिया परिवार की मुखिया नारायण देवी की नातिन प्रियंका की अपने मंगेतर से घटना से १ दिन पूर्व मोबाइल फोन पर काफी देर तक बातचीत हुई थी। इसमें प्रियंका बहुत खुश थी और बातचीत से कहीं ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी तनाव और मानसिक परेशानी में हो। यह तथ्य दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आई है। प्रियंका की शादी शम्मी से तय हुई थी। वे पेशे से इंजीनियर हैं और किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका परिवार नोएडा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *