थाईलैंड ओपन : सिंधु प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची, वैष्णवी बाहर

बैंकाक,भारत की महिला बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पी वी सिंधु थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। सिंधु ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को हराया। सिंधु ने 26 मिनट के अंदर ही लिंडा को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया। अब अंतिम-16 में सिंधु का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। सिंधु के साथ-साथ पुरुषों में परुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं वैष्णवी रेड्डी पहले ही दौर में मिली हार से बाहर हो गयीं। इसके अलावा, युगल वर्ग में खेले गए मुकाबलों में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। वैष्णवी को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाका साटो ने 31 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से हरा दिया।
पुरुष युगल वर्ग में अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी को इंडोनेशिया की वाहयु नयाका आर्या और अदे युसुफ सांतोसो की जोड़ी ने 52 मिनट में 18-21, 21-13, 16-21 से हराया। अनिल कुमार और वेंकट की जोड़ी को हांगकांग की बैडमिंटन जोड़ी चुंग योनी और टाम चुन हेई ने 21-14, 12-21, 14-21 से शिकस्त दी। ताइवान की लियाओ और सु चिंग हेन की जोड़ी ने 21 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में तरुण और सौरभ को 21-6, 21-6 से हराकर बाहर कर दिया। महिला युगल वर्ग में जाकमापुद्दी मेघना और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *