उत्तराखंड में भारी बारिश से 7 की मौत, स्कूलों की छुट्टी, आमजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून,उत्तराखंड में बारिश का कोहराम मचा है, उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मानसून काफी सक्रिय है। देश के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश से आमजन की हालत काफी खराब हो गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के कारण अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने देहरादून में बुधवार को भी भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून में सभी सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड के चमौली, पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की आंशका को देखते हुए आपदा राहत टीम अलर्ट पर है। प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए है। देहरादून में आज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर और पिथौरागढ़ के नचानी में पुल टूटकर नदी में बह रहा है। टिहरी में फकोट और भिन्नू के पास चट्टान खिसकने से चंबा-ऋषिकेश एनएच-94 बंद हो गए, रास्ता खोलने का काम जारी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में हालात खराब, प्रशासन अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *