भाजपा ने चुनाव दृष्टि पत्र तैयार करने,संभागीय समितियां और चर्चा समूह गठित किये

भोपाल,भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए समाज के हर क्षेत्र से सुझाव प्राप्त करने हेतु समितियों का गठन कर दिया गया है। 32 सदस्यीय मुख्य समिति में सभी वर्गो और अंचलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। दृष्टि पत्र समिति के संयोजक विक्रम वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तथा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेन्द्रसिंह तोमर से सलाह कर संभागीय समितियां और चर्चा समूह गठित किए है। प्रदेश के 24 स्थानों को संवाद के लिए चिन्हित किया गया है। विजयवर्गीय प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे.
इससे जनता में पार्टी का सीधा संवाद होगा जिससे दृष्टि पत्र की दिशा और दशा तय करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा दल की इस कार्य के लिए निर्भरता जहां सीमित लोगों और नौकरशाही पर रही। भाजपा जनभावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचते है। गत चुनाव 2003, 2008, 2013 के चुनावी घोषणा पत्रों में जनभावना मुखरित हुई है। दृष्टि पत्र समिति में संभागवार समितियां और विषयवार चर्चा समूह गठित कर दिए है।
दृष्टि पत्र समिति की संभागवार समितियां इस प्रकार है।
भोपाल संभाग रघुनंदन शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, मदनमोहन गुप्ता, डॉ. दीपक विजयवर्गीय, उज्जैन संभाग रघुनंदन शर्मा, मनोहर उंटवाल, बंशीलाल गुर्जर, चिंतामण मालवीय, सुधीर गुप्ता, चेतन्य काश्यप, इंदौर संभाग कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्रीमती रंजना बघेल, गोविन्द मालू, ग्वालियर संभाग डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य, विवेक शेजवलकर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, डॉ. योगेश मिश्रा, केशव पाण्डे, ज्ञान सिंह, गणेश सिंह, योगेश ताम्रकार, अजय विश्नोई, रविनंदन सिंह, कैलाश सोनी, गौरीशंकर बिसेन, सागर संभाग लक्ष्मीनारायण यादव, रामकृष्ण कुसमरिया, गोपाल भार्गव एवं वीरेन्द्र कुमार।
समूह चर्चा के लिए निम्न समूह गठित किए गए है –
किसान समूह गौरीशंकर बिसेन, बंशीलाल गुर्जर, व्यापारी समूह उमाशंकर गुप्ता, मदनमोहन गुप्ता, गोविन्द मालू, उद्योग समूह कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य काश्यप, मदनमोहन गुप्ता, छात्र, युवा, शिक्षक एवं महिला समूह श्रीमती अर्चना चिटनीस, गोविन्द मालू, उमाशंकर गुप्ता, अनुसूचित जनजाति समूह फग्गनसिंह कुलस्ते, ज्ञान सिंह, श्रीमती रंजना बघेल, अनुसूचित जाति समूह लालसिंह आर्य, डॉ. चिंतामण मालवीय, मनोहर उंटवाल।
डॉ. विजयवर्गीय ने बताया कि 24 स्थानों पर जनप्रतिनिधियों, हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया जायेगा। किसान, मजदूर, युवा, एनजीओ, व्यापारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य सेवा संगठनों से चर्चा की जायेगी। इससे दृष्टि पत्र और घोषणा पत्र की समग्रता बढेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *