देश को वैकल्प‍िक नेता नहीं, नीति चाहिए

इन्दौर,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आज देश को वैकल्प‍िक नेता नहीं, बल्कि बेहतर नीति चाहिये। वर्ष 2019 में भाजपा को हटाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल एक महागठबंधन तैयार कर रहे हैं।
येचुरी इन्दौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उनसे जब पूछा गया कि महागठबंधन से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? येचुरी ने कहा कि हमारी नज़र में नीतिश कुमार ही महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते थे, लेकिन उन्होंने तो भाजपा दामन थाम लिया है। ऐसी स्थ‍ित‍ि में इस सवाल पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश को वैकल्प‍िक नेता नहीं, नीति चाहिये। 2019 के चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों में से यदि कांग्रेस को सर्वाध‍िक ‘बहुमत’ मिलता है, तो क्या राहुल गॉंधी को ‘प्रधानमंत्री’ के रूप में स्वीकार करेंगे, येचुरी ने कहा कि ऐसा करना मजबूरी होगा। प. बंगाल में उनकी पार्टी के घटते जनाधार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही दल तात्कालिक लाभ के लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। इसके गंभीर परिणाम भविष्य में नज़र आयेंगे। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे के संबंध में छुटकी लेते हुए कहा कि जिस काम के लिए पहले एक हजार रूपये लगा करते थे, अब उन्हीं कामों के लिए दो-दो हजार रू. देना पड़ रहे है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है। शहर में बढ़ती यातायात समस्या के चलते अपने निर्धारित समय से पौन घंटा लेट पहुंचे येचुरी ने कहा कि उन्हें पता नहीं था, कि इन्दौर का ट्रॉफ‍िक ऐसा हो गया है, यहां वन-वे भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *