फीफा विश्वकप: फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची

समारा,फीफा विश्व कप फुटबॉल 2018 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गयी हैं। ये टीमें हैं फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया और इंग्लैंड। इन चार टीमों के बीच 10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें से विजेता टीम के बीच 15 जुलाई को फाइनल होगा। नॉकआउट में सबसे पहले अर्जेंटीना बाहर हुई, जबकि क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबलों में सबसे आखिरी में मेजबान टीम रुस बाहर हुई।
टर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल फ्रांस और बेल्जियम के बीच 10 जुलाई को सेंट पीटरर्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा। फ्रांस की टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरी ओर, बेल्जियम की टीम ने 5 बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही बेल्जियम ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने के अपने सपने को बरकरार रखा है। बेल्जियम 1986 में हुए विश्व कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में स्वीडन को 2-0 से हराकर 1990 के बाद पहली बार फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *