दाऊद इब्राहिम के शूटर की पत्नी हथियार समेत गिरफ्तार

ठाणे, मुंबई से सटे ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी पथक ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के शूटर नईम खान की पत्नी यास्मीन को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. शुक्रवार रात मुंबई के गोरेगांव स्थित बांगुर नगर इलाके में नईम खान के घर से पुलिस ने एके-५६, ९५ जिंदा कारतूस, ९ एमएम का २ पिस्टल, १३ जिंदा कारतूस तथा ३ मैगजीन बरामद किया. नईम को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 अप्रैल 2006 को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल ठाणे के सेंट्रल जेल में बंद है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 जुलाई को ठाणे के साकेत रोड पर ड्रग्स की तस्करी के लिए कुछ लोगों के आने की जानकारी ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी पथक प्रमुख प्रदीप शर्मा को मिली थी. जिसके बाद उनके मार्गदर्शन में जाहिद अली शौकत कश्मीरी (४७) और संजय विपिन श्रॉफ (४७) को पुलिस ने हिरासत में लिया. उनके पास से पुलिस को 10 ग्राम कोकीन तथा १ लाख ५७ हजार २५० रुपया नगद मिला था. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय ने उन दोनों को 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पूछताछ में जाहिद ने पुलिस को दाऊद इब्राहिम के शूटर नईम फईम खान के मुंबई के गोरेगांव स्थित बांगुर नगर घर में भारी मात्रा में हथियार होने की जानकारी दी. जिसके बाद शुक्रवार रात हफ्ता विरोधी पथक ने बांगुर नगर घर पर छापा मारकर वहां से एके-५६, ९५ जिंदा कारतूस, ९ एमएम का २ पिस्टल, १३ जिंदा कारतूस तथा ३ मैगजीन बरामद कर नईम की पत्नी यास्मीन नईम खान (३५) को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यास्मीन से पता लगा रही है कि उसके पास यह घातक हथियार कहां से आया और वह किसी गैंग से जुड़ी हुई है क्या ? तथा किसकी हत्या करने की साजिश रची गई थी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *