कांग्रेस के संगठन सेवादल का बदलेगा ड्रेस कोड,अब कुर्ते के साथ नीली जींस

नई दिल्ली,देश के पुराने संगठनों में शुमार आरएसएस ने दो साल पहले अपनी ड्रेस कोड में बदलाव किया था। संघ के इस बदलाव के करीब दो साल बाद कांग्रेस के ज़मीनी संगठन ‘सेवा दल’ ने भी अपने पहनावे में बदलाव का फैसला किया है। अभी तक सेवा दल के सदस्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहनते थे, लेकिन राहुल गांधी ड्रेस कोड से प्रेरित होकर सेवा दल के सदस्य कुर्ते के साथ नीली जींस पहनाना शुरु करने वाले है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुर्ते के साथ जींस पहनते रहे हैं और इस उनका स्टाइल माना जाता है। कांग्रेस सेवा दल के सदस्य ने बताया कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेवादल के सदस्य आज के युवाओं जैसा दिखाई दे। इससे सेवा दल के सदस्यों को युवाओं के साथ कनेक्शन बनाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि सेवा दल का गठन स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए किया गया था। लेकिन स्वतंत्रता के बाद इसकी भूमिका सिर्फ ध्वजारोहण और आपदा के समय बचाव कार्य तक ही सीमित रह गई। लेकिन कई सालों के बाद कांग्रेस ने अब इस फिर से मज़बूत बनाने की सोची है। हालांकि कुर्ते के साथ जीस पहनने को लेकर राहुल गांधी की अक्सर आलोचना होती रही है। उन पर आरोप लगता रहा है कि वह पश्चिमी देशों के पहनावे को तरजीह देते हैं।खास बात ये है कि राहुल गांधी खुद ही आजकल कुर्ते के साथ पायजामा पहने हुए नज़र आते हैं। ये नया ड्रेस कोड 9 जुलाई से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *