कांग्रेस के बडे लोग बैलगाडी नहीं बेलगाडी पर सवार है -मोदी

जयपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जयपुर के अमरूदो वाले बाग में राज्य सरकार की करीब 2100 करोड़ रूपए से अधिक लागत की 13 शहरी परियोजनाओं का शुभारंभ किया इसके बाद केन्द्र-राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर प्रदेशभर से पहुंचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने रिफलेक्टर के माध्यम से सीधे रूबरू करवाया लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जलस्वांवबन योजना, श्रमिक कलयाणकार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के माध्यम से मिल रहे लाभ पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री दोनो का शुक्रिया अदा किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य की राजे सरकार और केन्द्र की मेरी सरकार का एक ही लक्ष्य है गरीब को गणेश मानकर विकास विकास और विकास पर विरोधी पर इस नीति पर ऊंगली उठाकर देश की जनता के साथ अच्छा नहीं कर रहे है। उन्होने कार्यक्रम पर ऊंगली उठाने वाले लोगों को आडे हाथों लिया और कहा कि सरकार सीधे लाभार्थियों से पूछना चाहती है कि कांग्रेस काल में कभी केन्द्र से एक रूपया चलता और वांछित तक पहुचने में 25 पैसे रह जाते थे अब ऐसा नहीं है लाभार्थी को उस योजना का लाभ 100 प्रतिशत हासिल हो रहा है प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा किसानों की कर्जमाफी और केन्द्र सरकार के द्वारा फसल का खरीद मूल्य डेढ़ गुना किए जाने को मुद्दा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितकारी नीति को आगे ला रही है यह कम नहीं है कि अब किसानों को फसल का करीब दो गुणा लाभ मिलेगा केन्द्र सरकार की नीतियों की सराहना में कहा कि आज भारत की जनसंख्या में पांच करोड लोग गरीबी रेखा से मुक्त हुए है जो देश का हैप्पी इनडेक्स बताता है केन्द्र सरकार के साफ नियत सही विकास को जोडते हुए कहा कि आज स्वचछ भारत अभियान के तहत राजस्थान में अकेले 80 लाख शौचालय बन गए जबकि देश में चार करोड से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना में छह लाख से अधिक गरीबों को मकान दिए जा चुके है 90 पैसे प्रीमियम के तहत 70 लाख लोगों को सुरक्षा बीमा दिया जा चुका है मुद्रा योजना में 44 लाख लोगों को फायदा मिला है एक साल में तीन लाख लोग सौभाग्य योजना से जुडे है राजस्थान में साढे तीन लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए उज्जवला योजना के तहत प्रधानमत्री ने वसुंधरा सरकार की जलस्वांवबन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रशंसा में कहा कि राजे सरकार ही नहीं जिन राज्यों में भाजपाई सरकारें है उन सभी राज्यों मे विकास ने नए आयाम तए किए और सामाजिक समरसता के तहत काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *