हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश ने किया शराब के अड्डों पर जनता रेड का एलान

अहमदाबाद,शहर के सोला क्षेत्र में शराब पीने के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ने के बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. इस मुद्दे को लेकर पास नेता हार्दिक पटेल, कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी एक मंच पर आ गए हैं तथा गुजरात में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए जनता रेड का ऐलान कर दिया है.
दूसरी ओर पुलिस ने इन तीनों नेताओं की जनता रेड को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में देशी शराब पीने से चार लोगों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चार में से दो शख्सों की हालत गंभीर बताई गई. इस बीच हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने अस्पताल में उपचाराधीन इन शख्सों से मुलाकात के बाद शराबबंदी को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में पानी के पाउच बंद करानेवाली भाजपा सरकार राज्य में शराबबंदी का सख्ती से अमल करने में नाकाम रही है. गुजरात में आज भी शराब के अड्डे से धडल्ले से चल रहे हैं. पटेल, ठाकोर और मेवाणी ने ऐलान किया कि अब ऐसे शराब के अड्डों पर जनता रेड करेंगे. हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश ने आज गांधीनगर में डीसीपी कचहरी के निकट जनता रेड की. हांलाकि जिस घर में तीनों नेताओं रेड की, उस घर से कोई प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई. अल्पेश ठाकोर ने कहा कि गुजरात की गली गली में शराब मिलती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को केवल हफ्तावसूली में रुचि है. इसबीच गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश को उस घर से कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली. पुलिस की मानें तो वास्तव में शराब का अड्डा चलता होने का तीनों नेताओं का दावा ही गलत है. घर से 400 एमएल के केवल दो पाउच मिले हैं और इस संदर्भ में पुलिस ने कार्यवाही की है. पुलिस अधीक्षक ने आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए तीनों नेता पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *