मुंबई के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार,पहले ब्रिज गिरा फिर पिलर से भिड़ी डबल-डेकर

मुंबई,मायानगरी मुंबई के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. सुबह-सुबह अंधेरी के पास स्थित रोड ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद पश्चिम रेलवे लाइन मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही कई घंटों तक ठप रही. इतना ही नहीं मंगलवार को मुंबई में बेस्ट की एक डबल-डेकर बस पिलर से टकरा गई तो कई जगह आग लगी, तेज बारिश के कारण जाम लगा और पानी भरा रहा. जी हां मुंबई वासियों के लिए मंगलवार का दिन और मंगल साबित हुआ जब सुबह करीब 7.30 बजे अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाला रोड ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया. जिसके कारण अंधेरी रेलवे की चार लाइनें ठप हो गई. इस हादसे में द्वारका प्रसाद शर्मा (47), गिंधानी सिंह (40), मनोज मेहता (52), हरीश कोहली (45) समेत 9 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला तथा मनोज मेहता की स्थिति गंभीर है, उन्हें आईसीयू में रखा गया है. सभी घायलों को कूपर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि गोखले फुट ओवरब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास है, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है. इसके बाद दूसरी बड़ी घटना सांताक्रुज इलाके में हुई. यहां बेस्ट की एक डबल-डेकर बस एक पिलर से भिड़ गई. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बस का पूरा ऊपर का हिस्सा ही उखड़ गया. यानी, अगर कोई यात्री इस दौरान बस में सवार होता तो उसकी जान पर आ सकती थी. बेस्ट की 39 क्रमांक की डबल डेकर बस बांद्रा से मुंबई विद्यापीठ, कलीना की ओर जा रहा था. सांताक्रूज़ स्थित वकोला हाईवे जंक्शन पर डबल-डेकर बस रेलिंग से जा टकराया. तीसरी बड़ी घटना लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स कम्पाउंड की है जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी कमला मिल्स कम्पाउंड में स्थित एक बार में भी आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं मुंबई में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश भी हो रही है. जिसके कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है, काफी जगह जाम भी लगा है. हो रही मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल हैं. बारिश के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, कई फ्लाइट्स में भी देरी हुई है.
– ब्रिज हादसे पर चल रहा आरोप प्रत्यारोप
अंधेरी के पास स्थित रोड ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरने के बाद रेलवे और मुंबई महानगरपालिका प्रशासन में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला चल रहा है. रेलवे ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा है कि जो ब्रिज गिरा है वह मनपा का है. लेकिन मनपा ने कहा है कि ये रेलवे का ही ब्रिज है. मनपा के अधिकारी की मानें तो 1970 में इसे सिर्फ हमने बनाया था, लेकिन इसकी देखभाल का काम रेलवे का ही था. बताया जा रहा है कि इस ब्रिज पर काम चल रहा था यानी ये ब्रिज अंडर कंस्ट्रक्शन था. इसके बावजूद भी लोगों को चलने दिया जा रहा था. वहीं पास में ही दो स्कूल भी हैं, रेलवे स्टेशन है. ये हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, इस समय ज्यादा भीड़ नहीं थी. यानी अगर हादसा पीक ऑवर (भीड़-भाड़ का समय) के दौरान होता तो शायद नतीजा कुछ और ही होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *