कैप्टन सरकार ने पंजाब में मादक पदार्थ तस्करों-विक्रेताओं के लिए मृत्युदंड का प्रस्ताव किया

चंडीगढ़,पंजाब की कैप्टन सरकार पर विपक्ष द्वारा राज्य में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के बीच पंजाब मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थ बेचने और तस्करों के लिए मौत की सजा की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा को मादक पदार्थ के खतरे को लेकर कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया। सरकार प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में मादक पदार्थ बेचने वालों व तस्करों के खिलाफ मौत की सजा की सिफारिश करने का फैसला किया गया। इस लेकर जल्द ही केंद्र सरकार को एक औपचारिक सिफारिश भेजने पर सहमति बनी। प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एनएस कलसी के नेतृत्व में एक विशेष कार्य समूह का गठन करने का फैसला किया,जो मादक पदार्थों के इस्तेमाल की जांच व नियंत्रण के लिए कार्रवाई की दिन प्रतिदिन के आधार पर समीक्षा व निगरानी करेगा। मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों की अधिक मात्रा की वजह से होने वाले मौत के मामलों का भी जायजा लिया। इस लेकर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने माना कि यह चिंता की बात है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तारियों व जब्ती के आंकड़ों का हवाला देते हुए डीजीपी ने जिक्र किया कि मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *