शैलजा का गला काटने के बाद चाकू को मेजर हांडा ने कहां फेंका, पता लगाएगी पुलिस

नई दिल्ली,मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा का गला काटने में इस्तेमाल चाकू को मेजर हांडा ने कहां फेंका इसका पता पुलिस लगाएगी। पुलिस ने बताया कि चाकू कहां फेंक दिया गया यह पता लगाने के लिए आरोपी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कुछ स्थानों पर ले जाया जाएगा। शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले की जांच के लिए मेजर निखिल हांडा को मेरठ ले जाया जाएगा। धारदार हथियार से सेना के एक अन्य मेजर की 35 वर्षीय पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी। मामले में मेजर हांडा आरोपी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं कि गया है। पुलिस घटना की परिस्थिति पुनर्संरचना के लिए गिरफ्तार आरोपी मेजर निखिल हंडा को मेरठ ले जाएगी। शैलजा की हत्या के आरोप में 40 वर्षीय आरोपी को रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि महिला को लेकर उस पर ‘जुनून सवार’था। महिला का गला रेता हुआ शव शनिवार को दिल्ली छावनी क्षेत्र में बराड़ स्क्वायर के पास से बरामद किया गया था। शैलजा का गला काटने के बाद उसके शव को कार से रौंदा भी गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *