बाबा हरदेव की बेटी ने अपने पति पर लगाया 2000 करोड़ की ठगी का आरोप

चंडीगढ़,निरंकारी मिशन के प्रमुख स्वर्गीय बाबा हरदेव सिंह की बेटी समता ने, अपने पति संदीप खिंडा पर दिल्ली में 2000 करोड रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला दर्ज कराया है।
बाबा हरदेव सिंह की 2 साल पहले सड़क हादसे में कनाडा में मृत्यु हो गई थी। हादसे के वक्त उनकी कार को संदीप चला रहा था। समता ने अपनी शिकायत में कहां है कि संदीप खिंडा ने जैन फ्लोरीकल्चर लिमिटेड नाम की एक कंपनी खरीदी है। कंपनी में सौ फ़ीसदी शेयर मेरे नाम पर थे। डिजिटल साइन के माध्यम से संदीप खिनडा ने अपनी मां कृष्णा, पिता बलदेव, भाई विकेश खिंडा के नाम कर दिये हैं।
उन्होंने आरोप लगाया की ईमेल के माध्यम से एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। कंपनी में मेरे नाम के सारे शेयर अपने परिवार के नाम ट्रांसफर करवा लिए। कंपनी का नया पता भी किराए के मकान पर दर्ज करा दिया। इसकी सूचना किसी भी शेयर होल्डर को नहीं दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *