तीन ट्रकों के बीच भीषण टक्कर,आग लगी,चालक व खलासी ने कूदकर जान बचायी

रांची,झारखंड में रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी में रविवार सुबह तीन ट्रकों के बीच आपस में टक्कर हो गयी। हालांकि इस हादसे में ट्रकों के चालक और खलासी बाल-बाल बचने में सफल रहे। लेकिन आगजनी की घटना में काफी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची-पटना एनएच-33 के चुटूपालु घाटी में यह हादसा हुआ। ट्रकों के ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा । वहीं, हादसे के बाद सड़क जाम लग गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क के किनारे कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों ट्रक रांची की ओर आ रहे थे। सबसे आगे के ट्रक में अचानक आग लग गई। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी कूदकर नीचे आ गए। इसी दौरान ट्रक पीछे की ओर लुढ़कने लगा और पीछे से आ रहे एक गेहूं लदे ट्रक से जा टकराया। इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी भी नीचे कूद गए। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही एक और ट्रक दोनों गाड़ियों से जा टकराया। देखते ही देखते तीनों ही गाड़ियों में आग लग गई । घटना की सूचना फौरन ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान रामगढ़ से रांची की ओर आने वाली सड़क पर जाम लग गया। हालांकि क्षतिग्रस्त ट्रकों को किनारे कर वाहनों का परिचालन शुरु करवा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *