कुमारस्वामी की शपथ में दिखेगा मोदी के खिलाफ मोर्चा,सोनिया-राहुल सहित पहुंचेंगे विपक्ष के कई बड़े नेता

बेंगलुरु,कर्नाटक में जेडीएस के कुमारस्वामी कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा दिखेगा। समारोह में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्ष के कई बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है। इससे पहले सोमवार रात कुमारस्वामी ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की और मंत्रिमंडल के गठन पर बात की। कुमारस्वामी ने साफ किया है कि इस मुलाकात में सत्ता के बंटवारे पर कोई बात नहीं हुई। माना जा रहा है कुमारस्वामी सरकार में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी सीएम का पद कांग्रेस को मिलेगा। हालांकि नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है। कुमारस्वामी कल दोपहर साढ़े चार बजे शपथ लेंगे। जिन मेहमानों ने शपथ में मौजूद रहने का निमंत्रण स्वीकार किया है, उनमें कई बड़े नेता शामिल हैं। इसमें सोनिया गांधी और राहुल के अलावा बीएसपी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव शामिल हो सकते हैं। निमंत्रण बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,
आरएलडी के संस्थापक अजीत सिंह, अभिनेता से नेता बने कमल हासन, डीएमके नेता एमके स्टालिन को भी दिया गया है। केजरीवाल को कुमारस्वामी ने खुद फोन किया। कुमारस्वामी 23 मई की शाम साढ़े चार बजे प्रदेश सचिवालय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह लॉर्ड मंजुनाथ, श्रृंगेरी शारदा देवी और मौजूदा शंकराचार्य भारती तीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज धर्मशाला और श्रृंगेरी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *