ट्रेन के सामने कूदकर पूर्व विधायक के पिता ने की आत्महत्या

जबलपुर,सिहोरा के कुर्रे पिपरिया रेल ट्रेक पर कल सुबह साढ़े ८ बजे के लगभग एक 87 वर्षीय वृद्ध ने रीवा शटल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त सिहोरा के पूर्व भाजपा विधायक दिलीप दुबे के पिता ८७ वर्षीय श्रीराम दुबे के रुप में हुुई। बताया जा रहा है कि श्रीराम दुबे पिछले कुछ दिनों के चलते बीमारी से परेशान थे। वहीं वृद्धावस्था की वजह से उनका दिमागी संतुलन भी कभी-कभी बिगड़ जाता था। बताया जाता है कि उन्होंने ११ मई को भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन सिहोरा स्टेशन के पास उन्हें किसी परिचित ने देख लिया था और बाद में घर पहुँचा दिया था। इस घटना की खबर पैâलते ही शोक की लहर छा गई और पूर्व विधायक दिलीप दुबे के निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। घटना के संबंध में एडीशनल एसपी ग्रामीण आरएस नरबरिया ने बताया कि- कल सुबह साढे ८ बजे कोटवार शंकर लाल दाहिया ने कुर्रे पिपरिया रेलवे ट्रेक पर एक लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर सिहोरा पुलिस मौके पर पहुँची वहां एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के कारण उनकी शिनाख्त जल्दी हो गई और ८७ वर्षीय श्रीराम दुबे के रुप में उन्हें पहचाना गया। वे भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे के पिता था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि स्वर्गीय दुबे हाथ-पैरों में दर्द की बीमारी से पीड़ित थे और अत्यधिक वृद्धावस्था होने के कारण असहनीय दर्द से उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ जाता था। तब ११ मई को भी सिहोरा स्टेशन पर वे आत्महत्या के इरादे से पहुँचे थे लेकिन किसी परिचित के व्यक्ति ने उन्हें देख लिया था और उन्हें घर पहुँचा दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल खितौला थाने का होने की वजह से केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए खितौला थाना स्थानांतरित की गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर श्री दुबे के कंकाली मोहल्ला निवासी पर शोक-संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। अपराह्न बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी शृद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *