कुल्लू में 11 मई तक मौसम खराब, सावधानी बरतें

कुल्लू,उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष यूनुस ने मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिलावासियों और बाहर से आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सावधानी बरतने की नसीहत दी है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनी के अनुसार कुल्लू जिला में 7 से 11 मई तक मौसम खराब रहने और भारी तूफान-बारिश की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए जिलावासी और बाहर से आने वाले पर्यटक सावधान रहें। इस दौरान विशेषकर ऊंची पहाड़ियों और दर्रों का रुख न करें। ट्रैकर्स भी किसी तरह का जोखिम न लें। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टाॅल फ्री नंबर 1077 पर दें।
शाढ़ाबाई में ड्राईविंग टेस्ट अब 8 को
शाढ़ाबाई में 10 मई को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट की तिथि अब अपरिहार्य कारणों से 8 मई कर दी गई है। एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि अब ये टेस्ट शाढ़ाबाई में ही 8 मई को सुबह 10 बजे आरंभ होंगे। एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों ने इस टेस्ट के लिए 10 मई की तिथि व सीरियल नंबर ले रखा है, वे अब 8 मई को ही सुबह 10 बजे टेस्ट के लिए शाढ़ाबाई पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *