बरगी बांध से 6 घंटे की जगह 20 घंटे छोड़ा जा रहा है पानी,कई जगह पर नर्मदा नदी नाले के रूप में परिवर्तित

जबलपुर,नर्मदा नदी का जल स्तर मप्र एवं गुजरात में बड़ी तेजी के साथ गिर रहा है। कई स्थानों पर नर्मदा नदी की धारा इतनी पतली हो गई है। जिससे एहसास ही नहीं होता कि यह नर्मदा नदी है।
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ाने के लिए बरगी बांध से रोजाना लगभग 20 घंटे पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी के इस पानी से भोपाल सहित कई नगरों में पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बरगी बांध के अधिकारियों का कहना है की बरगी बांध से 9 माह तक यदि इसी तरीके से पानी छोड़ा जाएगा तो भी बरगी बांध के जल स्तर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि कम बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर तेजी के साथ गिरा है। वहीं नर्मदा नदी पर अवैध रेत उत्खनन के कारण भी नर्मदा का जल स्तर काफी कम हो गया है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होशंगाबाद जिले के सेठानी घाट का जल स्तर घटकर 934 फीट रह गया था।नर्मदा नदी पर निगम द्वारा बनाए गए इंटेकवेल में डेढ मीटर पानी कम हो गया था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का तालाब भी चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। उसके बाद बरगी बांध से जल छोड़ कर भोपाल में पेयजल की आपूर्ति नियमित होती रहे, इसके लिए लगातार बरगी बांध से पानी छोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *