पाक हॉकी स्टार मंसूर का मुफ्त इलाज करेगा फोर्टिस

मुंबई,पाकिस्तान के पूर्व हॉकी सितारे मंसूर अहमद को फोर्टिस ग्रुप हॉस्पिटल्स ने मुंबई और चेन्नै में हार्ट ट्रांसप्लांट के साथ ही पूरा इलाज मुफ्त करने की पेशकश की है। 49 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए भारत सरकार से मेडिकल ग्राउंड पर वीजा देने की अपील की थी। मंसूर इस समय कराची के जिन्ना पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं। उन्हे हार्ट में पेसमेकर और स्टेंट की मौजूदगी से संबंधित दिक्कतें हैं हालांकि, अहमद ने कहा है कि उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत नहीं है। वह केवल मेडिकल ग्राउंड पर भारतीय वीजा चाहते हैं, क्योंकि उनके डॉक्टर चौधरी परवेज ने उन्हें भारत में इलाज कराने की सलाह दी है। अहमद और उनके डॉक्टर को इलाज के लिए पाक नागरिकों के प्रति भारत सरकार के सहानुभूतिपूर्व रुख पर पूरा भरोसा है। फोर्टिस के जोनल डायरेक्टर (मुंबई) डॉ. एस नारायणी ने कहा कि ग्रुप अहमद को मुंबई और चेन्नै में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्टर करेगा। जैसे ही उन्हें सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल जाती है, हम इस बात का आंकलन करेंगे कि वह यात्रा के लिए फिट हैं या नहीं।
कई भारतीय हॉकी स्टार, जिनमें कई उनके खिलाफ खेल चुके हैं और जिन्होंने उनकी बीमारी के बारे में पता चलने पर उनके परिवार से बात की, साथ ही कहा कि उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान वी भास्करन ने कहा कि वीजा मामले से संबंधित लोगों को जल्द काम करने की जरूरत है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने कहा कि जब जीवन बचाने की बात आती है तो सीमा पार संघर्ष मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, ‘हम बहुत से विदेशी नागरिकों का इलाज करते हैं। इस मामले में यदि मरीज भारत में इलाज चाहता है, मैं इसमें कोई समस्या नहीं देखता।’ इस बीच अहमद ने वह भारत से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, ‘ना केवल भारतीय स्टार, जिनके खिलाफ मैं खेला, बल्कि भारत के लोग जिन्हें मैं जानता तक नहीं, वे भी मुझे मदद देना चाहते हैं। अब मैं केवल वीजा का इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि भारत सरकार उपकृत करेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *