फ्लाइट में झटके से गिरा खिड़की का पैनल, 3 यात्री घायल

नई दिल्ली,अमृतसर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 462 जो थी, अचानक टर्ब्यूलेंस की वजह से झटके लगने से फ्लाइट की एक खिड़की का पैनल गिर गया, जिसमें 3 यात्री घायल हो गए। घटना 19 अप्रैल की है।
इस टर्ब्यूलेंस के बारे में कहा जा रहा है कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। ये सब कुछ करीब 15 मिनट तक चला। उस वक्त फ्लाइट में 236 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। एयर इंडिया का बोइंग 787 छह साल पुराना है। यह विमान सिविल एविएशन में सबसे आधुनिक माना जाता है। जिस समय विमान में यह हादसा हुआ उस वक्त विमान 8000 फीट से 21000 फीट तक की ऊंचाई पर था।
जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं उसमें परेशान और घबराए हुए यात्री देखे जा सकते हैं। विमान में बैठकर छोटे मोटे झटके ही बहुत भारी पड़ते हैं। ये तो काफी तेज़ झटके थे जो काफी देर तक चले। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यात्रियों पर क्या कुछ गुजरी होगी। हालांकि बाहर की खिड़की नहीं टूटी थी, लेकिन फिर भी अचानक हुए हादसे से यात्री काफी घबरा गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *