वीवो कम्पनी ने योगी सरकार ने मांगी 150 एकड़ जमीन

लखनऊ,वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन प्रा. लि. अभी तक उत्तर प्रदेष में किराये की जमीन पर अपनी उत्पादन इकाई चला रही थी लेकिन अब कंपनी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से 150 एकड़ भूमि की मांग की है। कंपनी की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्पनी के लिए भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। ताकि कम्पनी और बेहतर ढंग से अपनी इकाई को शुरू कर सकें। प्रदेश के औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना से बुधवार को वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन प्रा. लि. के सीनियर वाइस चेयरमैन झिआओ लिन झी के नेतृत्व में आये पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंण्डल ने मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में झी के साथ वीवो कम्युनिकेशन कम्पनी के जलरल मैनेजर सिंग ये, कम्पनी के अधिकारी एन्ड्रयू कुआंग के अलावा इंिडयन सेलुलर एसोसियेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेन्द्रू और एसोसियेशन के निदेशक बृजेश कुमार राउल थे। झिआओ लिन झी ने मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी कम्पनी प्रदेश में मोबाइल उत्पादों के निर्माण आदि के लिये यमुना एक्सप्रेेस वे नोएडा में अभी किराये की भूमि पर उत्पादनरत है। कम्पनी अब अपनी जमीन पर इकाई स्थापित करना चाहती है, जिसके लिये उसे 150 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने अपेक्षा की कि यदि भूमि की उपलब्धता सुगमता से करा दी जाये तो कम्पनी की इकाई अपनी निजी भूमि पर शीघ्र उत्पादन प्रारम्भ कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *