इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

गोल्ड कोस्ट, भारत ने गजब का प्रदर्शन करते हुये इंग्लैंड की मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित कर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही और वह 10 अंकों के साथ पूल बी की तालिका में चोटी पर रहा। इंग्लैंड चार मैचों में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी। गत दो बार के उपविजेता भारत का सेमीफाइनल में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इंग्लैंड का पूल ए की नंबर एक टीम और पिछले पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत को आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिडऩे से बचने के लिये इंग्लैंड को हर हाल में हराना था और मनप्रीत सिंह की सेना ने यह कामयाबी हासिल कर ली।
भारतीय पुरूष टीम तो सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिडऩे से बच गयी लेकिन भारतीय महिला टीम का गुरूवार को सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। पुरूष सेमीफाइनल 13 अप्रैल को खेले जाएंगे। भारत के लिये कप्तान मनप्रीत सिंह ने 33वें , रूपिंदर पाल सिंह ने 51वें, वरूण कुमार ने 59वें और मनदीप सिंह ने 60वें और अंतिम मिनट में गोल किये। भारत और इंग्लैंड के मुकाबले को यदि टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दोनों टीमों ने मैच में जीत हासिल करने के लिये अपना सबकुछ झोंक दिया। आखिरी क्वार्टर का मुकाबला तो बहुत ही जबरदस्त रहा और बढ़त एक पाले से दूसरे पाले पहुंचती रही। भारत के विजयी गोल के बाद इंग्लैंड ने अंतिम सेकंडों में भारतीय खेमे में घुसकर पेनल्टी कार्नर के लिये रेफरल तक मांग डाला लेकिन रेफरी ने इंग्लिश खिलाड़यिों की मांग को खारिज कर दिया। भारत एक शानदार विजेता के रूप में इस मैच से बाहर निकला और अब वह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती को ध्वस्त कर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम को दिल्ली 2010 में आस्ट्रेलिया से फाइनल में 0-8 से और ग्लास्गो 2014 में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत हर हाल में आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिडऩे से बचना चाहता है। विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया लगातार छठी बार राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब की तलाश में है। मैच काफी रोमांचक रहा और पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। इंग्लैंड ने 17वें मिनट में डेविड कोंडोन के मैदानी गोल से बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने इस बढ़त को आधे समय तक बरकरार रखा। भारत ने काफी कोशिशें कीं लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। आखिर कप्तान मनप्रीत ने 33वें मिनट में बेहतरीन गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। पहले तीन क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। आखिरी 10 मिनट में रोमांचक खेल हुआ और इस दौरान दोनों टीमों ने पांच गोल दागे। भारत को 51वें मिनट में रूपिंदर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बढ़त दिला दी। इंग्लैंड ने जवाबी प्रहार किये और 52वें और 56वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिये दूसरा गोल लियाम एंसेल ने और तीसरा गोल सैम वार्ड ने किया। जब लग रहा था कि मुकाबला हाथ से निकल जाएगा कि तभी 59वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर वरूण ने बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाये रखा और मनदीप सिंह ने डी के बाहर से मिले पास को डिफलेक्ट कर गोल में पहुंचा दिया। रिप्ले देखने के बाद यह साफ था कि गेंद मनदीप की स्टिक से डिफलेक्ट होकर गोल में गयी है। आखिरी मिनट में भारतीय खिलाड़ी गेंद को अपने गोल से बाहर धकेलने के प्रयास में लगे हुये थे। इंग्लैंड ने आखिरी कोशिश की और गेंद भारतीय डी में पहुंचाकर रेफरल मांग लिया जिसे खारिज कर दिया गया और भारत ने रोमांचक मैच जीत लिया। महिला टीम की भिड़ंत आस्ट्रेलिया से- भारतीय महिला टीम गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में विश्व की पांचवें नंबर की टीम और मेजबान आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये यह मुकाबला जीतना होगा। भारत अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहा जिससे उसे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिडऩा पड़ रहा है। कप्तान रानी और कोच हरेंद्र सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि टीम आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा से प्रभावित हुये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.45 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *