UKD ने घेरी विधानसभा, कांग्रेस वेल में उतरी,अभिभाषण के दौरान हंगामा

गैरसैंण,भराडीसैंण गैरसैंण में प्रदेश सरकार का बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही कांग्रेस विधायक वेल में आ गये और वहां पर प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैंण को बनाये जाने की मांग करने लगे। यहां भराडीसैंण गैरसैंण में आहूत बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने राज्यपाल डा. के के पाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो कांग्रेस सदस्यों ने प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैंण को बनाये जाने की मांग को लेकर वेल में पहंुच गये और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें के दौरान ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान गैरसैंण विधानसभा बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण में गैरसैंण को दी गई प्राथमिकता और कहा कि भराड़ीसैंण गैरसैंण में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 67.50 एकड़ भूमि हस्तान्तरित की कार्यवाही में तेजी लाई जायेगी। उनका कहना है कि उत्तराखंड में पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने और सिंचाई से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सकारात्मक पहल की जायेगी। उनका कहना है कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास किया जायेगा और मजबूत प्रशासनिक तंत्र को मजबूत पारदर्शी और जवाब दे बनाने की पहल की जायेगी। उनका कहना है कि लोक सेवकों के लिए स्वच्छ एवं पारदर्शी स्थानांतरण होगा और नीति युवा वर्ग में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास कर उसका समाधान किया जायेगा। उनका कहना है कि पोर्टल के तहत स्मार्ट आईवीआर सिस्टम के माध्यम से शिकायतों को जल्द समाधान करने की पहल को प्राथमिकता दी जायेगी। आपदा से बचाव और राहत कार्यों को लेकर राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रमुखता से रखी। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत परिवारों को चयनित करते हुए 13 लाख 3 हजार राशनकार्डों को ऑनलाइन किया गया है।
उनका कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का संपादन एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के माध्यम से विकास के कार्यों को मूर्त रुप दिया जायेगा। 15 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों एवं 5 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन की व्यवस्था तथा हर दिन स्कूल में उपस्थित होने वाले 3 से 6 साल के बच्चों को मार्निंग स्नैक्स एवं ताजा पका भोजन उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी। वर्तमान में राज्य में 11 विश्वविद्यालयों एवं 18 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के संचालन में छात्र छात्राओं को निशुल्क बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने का सरकार कार्य कर रही है। वहीं विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा करते रहे और राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग तेज करते हुए यूकेडी कार्यकर्ताओं व आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर विधानसभा कूच किया। इस बीच पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *