लालू प्रसाद के मामले में फैसला टला, अब 19 को फैसला सुनाये जाने की संभावना

रांची,अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ शनिवार को भी फैसला टल गया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह अन्य न्यायिक पदाधिकारी रांची के धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल अकादमी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने गये है। इस कारण दुमका कोषागार से जुड़े आरसी 36ए/96 मामले में अब 19 मार्च को फैसला सुनाये जाने की संभावना है।
चारा घोटाले में दुमका कोषागार से तीन करोड़ रुपये से अधिक के अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में एक सप्ताह में तीसरी बार लालू प्रसाद समेत 31 आरोपियों के खिलाफ आने वाला फैसला टला है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने विगत 5 मार्च को सुनवाई पूरी होने के बाद 15 मार्च को फैसले की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन इस बीच लालू प्रसाद की ओर से तत्कालीन महालेखाकार पीके मुखोपाध्याय व महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी बीएन झा और प्रमोद कुमार को आरोपी बनाने को लेकर विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की गयी और 15 मार्च को तकनीकी कारणों से फैसला टल गया। 16 मार्च को अदालत ने लालू प्रसाद की याचिका को स्वीकार करते हुए तत्कालीन महालेखाकार समेत तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया और लालू प्रसाद के अधिवक्ता को ही तत्कालीन महालेखाकार व अन्य अधिकारियों के खिलाफ संबंधित प्राधिकार से अभियोजन स्वीकृति की अनुमति प्राप्त करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *