मुख्यमंत्री सचिवालय में एक और IAS की होगी संविदा पर नियुक्ति,कैबिनेट से मिली हरी झंडी

भोपाल,विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। प्रदेश में संविदा पर अफसरों की नियुक्ति का रास्ता खुलने के बाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संविदा पर सचिव के पद पर रिटायर्ड आईएएस शिवनारायण रुपला को नियुक्त किया जाएगा। उनके लिए सचिव का एक नया पद सृजित किया जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। रिटायर्ड अनुभाग अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास को भी संविदा पर रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रदेश में सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों के लोगों को रोकने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था बनाने का फैसला किया है। प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में ज्यादा मौके मिले ये तय किया जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती, धात्री माताओं एवं किशोरी बालिका योजनांतर्गत किशोरी बालिकाओं को महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से रेडी-टू-ईट- टेकहोम राशन प्रदाय करने के संबंध में भी चर्चा हुई।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
– मप्र नगर पालिक विधि( संशोधन) विधेयक 2018
-मप्र कराधान संशोधन विधेयक 2018 के तहत वन विकास उपकर को समाप्त करना।
-वित्तीय वर्ष 2005-06 के अनुदानों और भारित विनियोगों में आधिक्य का नियमितीकरण।
-स्वयंसेवा होमगार्ड सैनिकों के स्वीकृत पदों में से खाली पदों को भरने की अनुमति।
-केंद्रीय जेल भोपाल से आठ विचाराधीन बंदियों के भागने की घटना संबंधी जांच आयोग का प्रतिवेदन।
-ईवीएम और वीवीपीएटी के लिए वेयरहाउस निर्माण।
-सागर चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए नीतिगत आदेश प्राप्त करना।
-मप्र राज्य उच्च न्यायालय शिक्षा परिषद विधेयक 2018
-सागर नगर निगम होम्योपैथिक चिकित्सक का पद सृजित कर डॉ. मो. हनीफ खान का नियमितीकरण
-संचालनालय नगर एवं ग्राम निवेश द्वारा नगरीय निकायों को दिए गए कर्ज की वसूली।
-मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा 1700 करोड़ का ऋण लेने के लिए शासकीय प्रत्याभूति।
-टीसीएस द्वारा तैयार विभागीय एप्लीकेशन साफ्टवेयर के वार्षिक रखरखाव के अनुबंध में वृद्धि।
-प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र में सबके लिए आवास के संबंध में निर्णय।
-मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर ग्राम पंचायत रन्नौद को नगर पंचायत का दर्जा देना।
– राजधानी परियोजना प्रशासन के तहत लोक वित्त पोषित कार्यक्रमों, योजनाओं के परीक्षण और प्रशासकीय अनुमोदन।
– रिटायर्ड नायब तहसीलदार डबरा सी.एल. बौद्ध के खिलाफ विभागीय जांच
– भू- अभिलेख के कम्प्यूटराइजेशन की योजना का क्रियान्वयन।
-नवीन विधायक विश्राम गृह के लिए बजट की मंजूरी
-एक अप्रैल से 15 मई तक गरीब कल्याण महाअभियान चलाया जाएगा, 51 जिलों में आयोजित किए जाएंगे सम्मेलन।
-सरकारी नौकरियों में मप्र. के छात्रों को प्राथमिकता देने के लिए योजना बनाने का निर्णय
-सिंहस्थ में ड्यूटी करने वाले 2790 होमगार्ड के जवानों को सरकार देगी नौकरी
-रन्नोद को नगर परिषद बनाए जाने पर लगी मुहर
इन योजनाओं की निरंतरता का फैसला
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किचन गार्डन योजना, मसाला विस्ता योजना, सब्जी विस्तार योजना, फल पौध रोपण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, झील और तालाबों का संरक्षण एवं विकास योजना और लोक परिवहन यातायात सर्वे अध्ययन योजना को निरंतर जारी रखने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *