महिला बन युवक ने टीचर से ठग लिया तीन लाख !

मुंबई,मुंबई में एक युवक ने महिला बनकर ट्यूशन टीचर को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने का वादा किया और उससे तीन लाख रुपये ठग लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल जैसवानी नामक युवक ने एक सॉफ्टवेयर की मदद से वॉट्सऐप कॉल पर अपनी आवाज को महिलाओं की आवाज जैसा बना दिया. विशाल ने अंधेरी के एक ट्यूशन टीचर से कहा कि उसकी मां का लिवर खराब हो गया है और ऑस्ट्रेलिया में इलाज करवाना है. उसे थोड़े पैसे कम पड़ रहे हैं. इसके बाद पीड़ित ने विशाल के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. इससे पहले पीड़ित ने विशाल की एक वेबसाइट पर फेक प्रोफाइल (महिला की) देखकर पसंद किया और 27 दिसंबर 2017 को शादी के लिए प्रपोज किया. पीड़ित का कहना है कि, ‘विशाल ने मुझसे बताया कि वह एक एमबीए प्रफेशनल है और बिजनस टूर पर ऑस्ट्रेलिया में है. उसने मुझे वॉट्सऐप पर सेल्फी भी भेजी. उसने 14 लाख रुपये मांगे और बताया कि उसे हॉस्पिटल का बिल भरना है. उसने सिडनी की लोकेशन भी भेजी, जिससे मुझे भरोसा हो गया.’ पीड़ित ने जब विशाल से उसकी मां के इलाज और ऑस्ट्रेलिया में मदद कर रहे लोगों के बारे में पूछा तो उसे शक हो गया कि उसके साथ धोखा हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि वहां भारत की किसी महिला के लिवर फेल का इलाज नहीं चल रहा है.’ तब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने 30 जनवरी को पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने विशाल को ट्रैक किया और सूरत के सरदार नगर से गिरफ्तार किया. विशाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उसके 14 लाख के कर्ज को चुकाने में मदद करने के लिए उसने ऐसा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *