पाक गोलीबारी की वजह से गांव छोड़ने को मजबूर हैं सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोग

श्रीनगर, पाक सैनिकों द्वारा लगातार युद्ध विराम तोड़े जाने की वजह से जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब बसे गांवों में रहने वाले लोग घर-बार छोड़ सुरक्षित स्थानों के लिए चल पड़े हैं। पाक सैनिक सोमवार के बाद से थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद युद्ध विराम का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बाद से सिलीकोट, बालकोट, तिलवाड़ी, चुरांडा और बाटगढ़ के निवासियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरहदी गांवों से विस्थापित इन लोगों को उरी शहर में सरकारी कन्या उच्चर माध्यमिक स्कूल में अस्थायी शिविरों में रखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन विस्थापितों का पंजीकरण कर रहा है। उन्हें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निवासियों ने मांग की कि सरकार सुनिश्चित करे कि संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं हो या सुरक्षित स्थानों पर इन लोगों का पुनर्वास करे, जहां वे बिना डर के रह सकें।
अस्थायी शिविर में रहने को मजबूर गुलाम मोहम्मद मीर ने कहा हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों से चाहते हैं कि वे संघर्ष विराम का उल्लंघन बंद करें, क्योंकि इसने हमारी जिंदगियों को मुश्किल बना दिया है। अगर सरहद पर गोलाबारी और गोलीबारी जारी रहती है तो राज्य सरकार को हमें सुरक्षित स्थानों पर पांच मारला का प्लॉट देना चाहिए ताकि हम अमन चैन से रह सकें।’ इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी गोलीबारी के मद्देनजर थजाल और सोनी के निवासियों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर पहंचाया। पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में पहले सोमवार को और फिर बुधवार तथा गुरूवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। हालांकि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल से शांति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *